नमस्कार मित्रो मेरा नाम राहुल है और मै आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ अंदर की ऐसी बात बताने वाला जो की ज्यादातर लोग नहीं बताते यह बताने वाला हूँ की कैसे आपको Review के लिए प्रोडक्ट फ्री में मिल सकता है वो भी Alibaba.com से तो आपको मै इसी के सम्बन्ध में कुछ जानकारी देने वाला हूँ तो चलिए जान लेते है की कैसे –
Also Read: YouTube Se Paise Kaise Kamaye? Top Tarike
तो इसके लिए जो Requirement है वो यह है की आपके पास 5000 हजार Likes वाला फेसबुक पेज होना चाहिए यदि आपके पास फेसबुक लाइक्स वाला पेज नहीं है तो फिर आपके पास 5000 हजार Subscriber वाला youtube चैनल होना जरूरी है |
Read: YouTube Subscriber badane ke best tip
तो अब मई आपको बताऊंगा की कैसे Alibaba.com से फ्री में Product प्राप्त कर सकते है | तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट ओपन करनी होगी जिसका नाम है Alimama.com
अब आप यह न बोले की अभी तक अलीबाबा थी अब ये आलिमामा कहा से आ गई तो मै आपको बता दू यह भी अलीबाबा वालो का प्रोडक्ट है ठीक जिस तरह गूगल के प्रोडक्ट होते है |
नोट: Alimama.com वेबसाइट chaines भासा में है तो English में खोलने के लिए kol.alimama.com ओपन करे |
आलिमामा में 1000+ प्रोडक्ट है जिनसे आप कनेक्ट हो सकते है | और आपको यहाँ कुछ पेड प्रोडक्ट review भी मिल जाएंगे और कुछ प्रोडक्ट फ्री भी मिल जाएंगे |
इसके बाद जब आप CONNECT WITH BRANDS NOW के बटन पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा जहा आपसे पूछेगा की signup with YouTube या फिर signup with Facebook से कर सकते है |
मै YouTube से करने वाला हूँ तो Sign up with YouTube पे क्लिक करके आपका जिस email id पे YouTube चैनल है उसपे क्लिक कर लीजिये |
इसके बाद आपसे आपका चैनल सेलेक्ट करने के लिए कहेगा तो आप अपने उस चॅनेल को सेल्क्ट कर लीजिये जिसपे 5000+ subscriber है |
इसके बाद अपने चैनल पे क्लिक करके allow पे क्लिक कर दीजिये |
और फिर आपके पास एक नई स्क्रीन खुल जायगी और यहाँ आपसे पूछेगा |
- Invite code: influcityji83920s
- Email Address dale
- Birth Date डाले
- Country&Region में India select kare
- Category में कोई भी ३ टॉपिक सेलेक्ट करे जो चैनल से रिलेटेड हो
- Submit के बटन पे क्लिक कर दीजिये |
सबमिट बटन पे कर देंगे तो आपके पास सभी प्रोडक्ट प्रमोशन और Review के लिए आ जाएंगे |
आप चाहे तो paid opportunities पे क्लिक रहने दे सकते है और इससे आपको प्रोडक्ट Review के पैसे भी मिलेंगे तो आप ऐसा भी कर सकते है |
इसमें अली एक्सप्रेस, अली बाबा सभी इकट्ठे है तो आप किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उनका प्रमोशन कर सकते है |
अब आप देख सकते है की इस प्रोडक्ट की Availability 10 है और 5 Applicants और इसका कमीशन रेट 20% है | और आप यदि इनके किसी भी प्रोडक्ट का review करना चाहते है तो इनसे प्रपोसल भेजिए जिसकी प्रोपोज़ल इन्हे अच्छी लगेगी उनको ये प्रॉडक्स्ट Review के लिए दे देंगे |
प्रोडक्ट लेने का तरीका सिंपल है बस आप Submit Proposal पे क्लिक करेगने तो आपके सामने कुछ ऐसी स्क्रीन आ जाएगी तो आपको अपना Shipping address डालना है और फिर आपको youtube पे टिक करके Reason डालनी है की आपको ये प्रोडक्ट क्यों दे Reason अच्छे से लिखे और फिर सबमिट कर दे जिनकी प्रपोजल इन्हे अच्छी लगेगी उन्हें ये प्रोडक्ट रिव्यु के लिए दे देंगे और यदि आपके चैनल पे ज्यादा Subscriber होंगे तो आपको जल्दी प्रोडक्ट का फ्री सैंपल मिल जायगा |
जब आप सेलेक्ट हो जायँगे तो आपको मेल करके ये बता देंगे की आप सेलेक्ट हो गए है प्रोडक्ट के रिव्यु के लिए |
तो उम्मीद है की आज की मेरी यह पोस्ट आपको अच्छ लगी होगी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करिये अभी और कोई Question हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |
good sir
hello rahul,
Bhut Achi Jankari di hai aapne Thanks for this Article
sir aap kon sa template use karete hai
Newspaper
bahut hi achha post likha hai
bahut hi badiya article likha bhai aapne.. thanks for sharing….
Very Nice post me bhi soch rha tha ki review channel ke liye products buy krna pdega or fir review krna hoga. lekin aapne hmara kaam aasan kr diya thanks
Thanks Rahul Bhai
wah sir very nice aap bohat acchi tareke se samjate ha thank yuo sir
यह बहुत ही अच्छी जानकारी को आपने share किये हैं इससे हमें अपने chanel पर review को डालकर अपने viewer को भी बढ़ा सकते हैं और review के लिए free में product भी ले सकते हैं ।
sir thanks aapne good information di hain
Sir, Ye Jo Left Side Me Bell Wala Icon Hai, Ise Apne Blog Athwa Website Par Kaiser Lgaye.Ye Koi Paid Tool Hai Ya Free?
Superb Article Sir,
Apne Ye Social Counter Lgane Ke Liye Konsa Plugin Ise Kiya Hai?
tagDiv Social Counter